Crew Box Office Prediction Day 1: पहले दिन बंपर ओपनिंग करेगी 'क्रू', एडवांस बुकिंग में ही छापे करोड़ों
Crew Box Office Prediction Day 1: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर, तबू और कृति सेनन स्टारर 'क्रू' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। खास बात तो यह है कि फिल्म पहले दिन अच्छी खासी ओपनिंग भी कर सकती है, क्योंकि इसने एडवांस में ही करोड़ों छाप लिये हैं।
'क्रू' फिल्म एडवांस बुकिंग
Crew Box Office Prediction Day 1: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर, तबू और कृति सेनन की फिल्म 'क्रू' ने बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है। करीना कपूर (Kareena Kapoor), तबू और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने फिल्म 'क्रू' (Crew) में एयर हॉस्टेस की भूमिका अदा की है। उनके साथ-साथ फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा ने भी अहम भूमिका अदा की है। बता दें कि फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि करीना कपूर की 'क्रू' पहले दिन बंपर ओपनिंग भी कर सकती है, क्योंकि फिल्म ने एडवांस में ही अच्छी-खासी कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: Crew Twitter Review: करीना-कृति और तबू की फिल्म है फुल ऑन पैसा वसूल, दमदार एक्टिंग ने जीता फैंस का दिल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 2.58 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के अभी तक कुल 1,04,975 टिकट बिक चुके हैं, जिससे इसकी कमाई पर भी काफी अकर पड़ सकता है। भारत में करीना कपूर (Kareena Kapoor), तबू और कृति सेनन (Kriti Sanon) की 'क्रू' के कुल 7649 शोज होने वाले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा शो मुंबई और दिल्ली में होंगे। वहीं फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि 'क्रू' 6 से 7 करोड़ की ओपनिंग करेगी।
लेकिन करीना कपूर (Kareena Kapoor), कृति सेनन (Kriti Sanon) और तबू (Tabu) की 'क्रू' (Crew) को दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देख माना जा रहा है कि फिल्म डबल डिजिट में भी खाता खोल सकती है। यानी फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 10 करोड़ रुपये के पार भी जा सकता है। हालांकि अभी आंकड़ों पर आधिकारिक तौर से कुछ नहीं कहा जा सकता है। बता दें कि 'क्रू' के ट्रेलर रिलीज के वक्त से ही लोगों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। फिल्म में तीनों की एक्टिंग तो कमाल की है ही, साथ ही कॉमिक टाइमिंग भी जबरदस्त है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited