Crew Worldwide Collection: करीना-कृति की 'क्रू' ने तोड़ा रिकॉर्ड, वुमन सेंट्रिक मूवी होकर ओपनिंग पर रचा इतिहास

Crew Worldwide Collection: करीना कपूर खान, कृति सेनन और तबू की फिल्म क्रू सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की। क्रू ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म बन गई है।

crew

Crew (Credit Pic: instagram)

Crew Worldwide Collection: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), कृति सेनन (Kriti Sanon) और तबू (Tabu) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'क्रू' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म का निर्देशन राज कृष्णन ने किया है। फिल्म को रिहा कपूर और एकता कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। पहली बार कृति, करीना और तबू ने साथ में काम किया है। फिल्म में फन और एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज है। फिल्म को ओपनिंग डे पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आइए जानते हैं फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितने करोड़ का बिजनेस किया है।

ये भी पढ़ें- Crew Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर हुई क्रू की चांदी, अपोनिंग डे पर ही तोड़ा इन मूवीज का रिकॉर्ड

क्रू ने ओपनिंग डे पर 10.28 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड पहले दिन 20. 07 करोड़ की कमाई की है। क्रू पहली महिला प्रधान फिल्म बन गई है जिसने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया। फिल्म की सक्सेस से मेकर्स काफी खुश है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म वीकेंड पर 30 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।

फिल्म ने रचा इतिहास

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो सुबह में 19. 93 प्रतिशत, दोपहर में 28 प्रतिशत और रात में 39 प्रतिशत थी। मुंबई के अलावा दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की कहानी एयरहॉस्टेस की जिंदगी पर आधारित है। तीनों अपनी लाइफ में लंबी छलांग लेना चाहती है। कैसे तीनों अपनी जिंदगी की मुश्किलों को हल करेंगी। इसी के इर्दगिर्द फिल्म की कहानी आधारित है। क्रू के साथ बॉक्स ऑफिस पर पृथ्वी सुकुमारन की द गोट लाइफ भी रिलीज हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited