Daaku Maharaaj Box office collection Day 1: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, ओपनिंग डे पर की धांसू कमाई
Daaku Maharaaj box office collection day 1: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म 'डाकू महाराज' (Daaku Maharaaj) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली है। पहले दिन इस मूवी ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
Daaku Maharaaj box office collection day 1
Daaku Maharaaj box office collection day 1: तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की नई एक्शन-ड्रामा 'डाकू महाराज' को मेकर्स ने 12 जनवरी के दिन रिलीज कर दिया है। यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी और हरकोई इसे बड़े परदे देखने के लिए बेताब था। बॉबी कोहली के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'डाकू महाराज' (Daaku Maharaaj) ने टिकिट खिड़की पर भी शानदार एडवांस बुकिंग दर्ज कराई थी, जिसका फायदा यूज़ बॉक्स ऑफिस पर मिला है। इस समय को अर्ली ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पहले दिन धांसू कमाई करने में सफल रही है। आइए देखें फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा है।
'डाकू महाराज' ने की धांसू कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म 'डाकू महाराज' (Daaku Maharaaj Box office) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड़ रुपये के धमाकेदार ओपनिंग ली है। 'डाकू महाराज' ने नंदमुरी बालकृष्ण की 'भगवंत केसरी' को मात दे दी है, जिसमें पहले दिन 16.6 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि राम चरण की हालिया रिलीज हुई 'गेम चेंजर' से कड़ी टक्कर मिलने के बाद भी 'डाकू महाराज' ने जबरदस्त कलेक्शन किया है।
नंदमुरी बालकृष्ण के साथ फिल्म 'डाकू महाराज' में प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और उर्वशी रौतेला भी अहम भूमिका में हैं। इस मूवी से बॉबी देओल ने भी अपना तेलुगु डेब्यू किया है। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेल पर फिल्माए गए डांस स्टेप्स लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं। वैसे आपको यह मूवी कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय जरूर दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Bigg Boss 18: मीडिया के तीखे सवालों से बच नहीं पाए कंटेस्टेंट्स, फिनाले से पहले दिखाया आईना
Shaktimaan: रणवीर सिंह के बाद बेसिल जोसेफ की फिल्म में हुईं इस हसीना की एंट्री, एक्टर संग पहली बार आएंगी नजर
Ajith Kumar ने रेसिंग ट्रैक पर अपनी पत्नी शालिनी को किया LIPLOCK, दुबई में लहराया जीत का परचम
Tiku Talsania Health Update: ब्रेन स्ट्रोक के बाद अब कैसी है टीकू तलसानिया की तबीयत, बेटी शिखा ने बताया पिता का हाल
Exclusive: गुरुचरण सिंह की हालत देख Jennifer Mistry Bansiwal का फूटा गुस्सा, TMKOC के मेकर्स को सुनाई खरी खोटी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited