Daaku Maharaaj box office collection day 2: धड़ाम से गिरी नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर की कमाई, आंकड़े देख मेकर्स के निकल पड़े आंसू

Daaku Maharaaj box office collection day 2: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म 'डाकू महाराज' (Daaku Maharaaj) ने दूसरे दिन बेहद ही निराशाजनक कमाई की है। यह फिल्म मंडे टेस्ट को पास करने में भी सफल नहीं रही है। आइए देखें फिल्म की पूरी कमाई...

Daaku Maharaaj box office

Daaku Maharaaj box office collection day 2: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की नई फिल्म 'डाकू महाराज' (Daaku Maharaaj) रिलीज से पहले खूब सुर्खियां बटोर रही थी। फिल्म को मेकर्स ने रविवार यानी 12 जनवरी के दिन रिलीज किया था। 'डाकू महाराज' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड़ रुपये की धांसू ओपनिंग ली थी। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) ने एक डकैत की भूमिका निभाई है। निराशाजनक बात यह है कि रिलीज के दिन धांसू ओपनिंग लेने के बाद भी यह फिल्म मंडे टेस्ट पास करने में सफल नहीं रही है। फिल्म की दूसरी दिन की कमाई ने मेकर्स को चिंता में डाल दिया है।

दूसरे दिन गिर गई 'डाकू महाराज' की कमाई

नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म 'डाकू महाराज' (Daaku Maharaaj) ने पहले दिन 22.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। Sacnilk के मुताबिक दूसरे दिन भारत में इस मूवी ने केवल 1.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस मूवी की सफलता दूसरे दिन ही फीकी पड़ गई है। 'डाकू महाराज' ने दो दिनों में केवल 23.78 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस मूवी ने मेकर्स को निराश कर दिया है। उम्मीद नहीं थी कि ये फिल्म दूसरे दिन इतना खराब कलेक्शन करेगा।

बॉबी कोल्ली के निर्देशन में बनी फिल्म 'डाकू महाराज' में नंदमुरी बालकृष्ण के अलावा बॉबी देओल, प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और उर्वशी रौतेला सहित कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में रवि किशन भी नजर आए हैं। इस मूवी को राम चरण की 'गेम चेंजर' से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिली है।

End Of Feed