Daaku Maharaaj box office collection day 3: दुनिया भर में बजा नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर का डंका, कमाए इतने करोड़

Daaku Maharaaj box office collection day 2: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म 'डाकू महाराज' (Daaku Maharaaj) शानदार ओपनिंग लेने के बाद अच्छी कमाई कर रही है। यह फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी होने से बस एक कदम दूर है।

Daaku Maharaaj box office

Daaku Maharaaj box office collection day 3: तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म 'डाकू महाराज' (Daaku Maharaaj) ने ऑडियंस के बीच अलग ही हाइप बना रखी थी। इस फिल्म ने पहले दिन 22 करोड़ रुपये के ज्यादा का बिजनेस किया था। इस कलेक्शन को देखने के बाद मेकर्स ने 'डाकू महाराज' की सक्सेस पार्टी भी होस्ट कर दी थी। अब यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनिया भर में भी डंका बजा रही है। ताजा ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार यह मूवी अब 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से एक कदम दूर है।

जल्द 100 करोड़ी बन जाएगी 'डाकू महाराज'

Sacnilk के अनुसार नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म 'डाकू महाराज' (Daaku Maharaaj) घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 25.35 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन इसका कलेक्शन 12.8 करोड़ रुपये रहा था। तीसरे दिन 'डाकू महाराज' ने 12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। अब तक ये मूवी 50.15 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो दो दिनों में इसका कलेक्शन 74 करोड़ रुपये के पार हो गया है।

नंदमुरी बालकृष्ण की इस फिल्म में प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और उर्वशी रौतेला अहम भूमिका में हैं। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इस मूवी को ऑडियंस की ओर से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। फिल्म का निर्देशन बॉबी कोल्ली ने किया है। वैसे आपको यह फिल्म कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय जरूर दें।

End Of Feed