Daaku Maharaaj (Hindi) Box Office Day 1: 'स्काई फोर्स' के सामने फीकी पड़ी ‘डाकू महाराज', कमाई की रेस में अक्षय कुमार की फिल्म निकली आगे
Daaku Maharaaj (Hindi) Box Office Day 1:डाकू महाराज (हिंदी) आज बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। इस फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। डाकू महाराज रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के एक गाने ‘दबिड़ी दीबिड़ी’ को लोग काफी ज्यादा ट्रोल भी कर रहे हैं। बता दें इस गाने में 30 साल की उर्वशी 64 साल के नंदमुरी बालकृष्ण के साथ जमकर डांस कर रही है। आइए जानते हैं कि ये फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है।
Daaku Maharaaj
Daaku Maharaaj (Hindi) Box Office Day 1: डाकू महाराज (हिंदी) आज बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। इस फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बॉबी कोल्ली द्वारा निर्देशित, डाकू महाराज में उर्वशी रौतेला, प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, ऋषि, चंदिनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेडेकर, शाइन टॉम चाको, विश्ववंत दुद्दुमपुडी, आडुकलम नरेन और रवि किशन भी नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि ये फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है।
कितना होगा कलेक्शन
डाकू महाराज रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के एक गाने ‘दबिड़ी दीबिड़ी’ को लोग काफी ज्यादा ट्रोल भी कर रहे हैं। बता दें इस गाने में 30 साल की उर्वशी 64 साल के नंदमुरी बालकृष्ण के साथ जमकर डांस कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को 100 करोड़ रुपये के बजट से बनाया गया है। तेलुगु बॉक्स ऑफिस में दर्शकों का दिल जीतने के बाद, डाकू महाराज आज हिंदी भाषी में रिलीज हुई है। फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जैसवाल के अनुसार डाकू महाराज हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करेगी। हिंदी डब वर्जन के लिए फिल्म 1-2 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।
बॉबी देओल और रवि किशन बने विलेन
'डाकू महाराज' नंदमुरी बालकृष्ण की एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। ये फिल्म तेलुगु भाषा में 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बॉबी देओल और रवि किशन खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, इसमें उर्वशी रौतेला, चांदनी चौधरी, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ भी नजर आ रहे हैं। फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया है, जबकि इसे बॉबी कोल्ली ने लिखा और निर्देशित किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited