दीपिका पादुकोण की इस ब्लॉकबस्टर मूवी से क्लैश होगी Akshay Kumar की 'Sky Force', 7 सालों बाद फिर दे रही है दस्तक

Padmaavat to Clash With Sky Force: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर मूवी 'पद्मावत' को मेकर्स 24 जनवरी के दिन दोबारा रिलीज कर सकते हैं। अगर ये मूवी 24 तारीख को रिलीज होती है तो इसका क्लैश अक्षय कुमार की नई फिल्म 'स्काई फाॅर्स' से बॉक्स ऑफिस पर होता नजर आएगा।

Sky Force to Clash With Deepika Padukone's This Movie

Padmaavat to Clash With Sky Force: बीते कुछ महीनों में बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों को मेकर्स री-रिलीज कर कमाई करने में लगे हुए हैं। कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण-रणबीर कपूर की 'ये जवानी है दीवानी' और ऋतिक रोशन की 'कहो ना प्यार है' जैसी फिल्में रिलीज ही थी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस किया। अब जो रिपोर्टर्स सामने आई हैं उनके मुताबिक दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर मूवी 'पद्मावत' (Padmaavat) को निर्माताओं ने दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है। मेकर्स इस मूवी को 24 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में पेश करने वाले हैं। इसी दिन अक्षय कुमार की 'स्काई फाॅर्स' भी दुनिया भर के सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

'पद्मावत' से होगा 'स्काई फाॅर्स' का क्लैश

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावत' को मेकर्स लगभग 7 सालों के बाद 24 या 25 तारीख को रिलीज कर सकते हैं। अगर यह फिल्म 24 तारीख के दिन रिलीज होती है तो इसकी सीधे टक्कर अक्षय कुमार की 'स्काई फाॅर्स' से होगी। दोनों फिल्मों के क्लैश से अक्षय कुमार स्टारर की कमाई पर असर पड़ सकता है।

दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। उस समय फिल्म रिलीज से पहले काफी विवादों में फंसी थी। यह मूवी साल 2018 की बड़ी हिट थी। फिल्म ने दुनिया भर में 302 करोड़ रुपये कमाए थे। उस दौरान फिल्म को राजस्थान में बैन किया गया था। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की 'स्काई फाॅर्स' से वीर पहाड़िया बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में सारा अली खान और निम्रत कौर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

End Of Feed