होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Deva Advance Booking: मेकर्स ने शुरू की शाहिद कपूर स्टारर देवा की एडवांस बुकिंग, शुक्रवार को चौंकाएंगे आंकड़े

Deva Advance Booking starts: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की अपकमिंग फिल्म देवा (Deva) इस शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म देवा की एडवांस बुकिंग मेकर्स ने शुरू कर दी है। फिल्म देवा का इंतजार कर रहे दर्शक इसका टिकिट बुक करा सकते हैं। फिल्म देवा में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी।

Toxic Yash KiaraToxic Yash KiaraToxic Yash Kiara
Toxic Yash Kiara

Deva Advance Booking starts: क्या आपको भी शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म देवा का इंतजार है? अगर हां तो आपके लिए मेकर्स की तरफ से एक बड़ा सरप्राइज दिया गया है, जिससे आप इसका फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो मिस नहीं करेंगे। असल में फिल्म देवा के मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। मेकर्स ने कुछ देर पहले ही एक प्रमोशनल वीडियो के माध्यम से एडवांस बुकिंग का ऐलान किया है, जिससे शाहिद कपूर के फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है।

जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया है। तरण आदर्श ने पोस्ट में लिखा है, 'शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर देवा की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। यह फिल्म इस शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने जबरदस्त प्रोमो के साथ एडवांस बुकिंग का ऐलान कर दिया है।'

कैसी है फिल्म देवा (Deva Movie Review)?

अगर आप फिल्म देवा का टिकिट खरीदने से पहले इसका रिव्यू जानना चाहते हैं तो बता दें कि शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की यह फिल्म एक जबरदस्त थ्रिलर है। फिल्म देवा में शाहिद कपूर ने शानदार काम किया है और कई जबरदस्त डायलॉग्स डिलीवर किए हैं। देवा में शाहिद कपूर की अदाकारी दर्शकों को हिलने का मौका नहीं देती है। उमैर संधू ने एक ट्वीट के जरिए फैंस को बताया है कि फिल्म देवा साल 2025 की पहली सुपरहिट साबित हो सकती है अगर मेकर्स इसका ठीक से प्रमोशन करते हैं तो ये कई रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।

End Of Feed