Deva Box office Day 1: डबल डिजिट में नहीं हुई शाहिद कपूर की 'देवा' की ओपनिंग, स्काईफोर्स ने दिया टक्कर
Shahid Kapoor Film Deva Box office Day 1: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की फिल्म देवा बीते दिन बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस मूवी को लोगों ने ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दिया है। इस बीच खबर ये सामने आई है कि पहले दिन शाहिद की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर महज इतना कलेक्शन किया है।

devas
Deva Box office Day 1: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म देवा हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शुरू से ही शाहिद की फिल्म देवा का बज बना हुआ है। अब फिल्म रिलीज होने के बाद लोग देवा पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। बता दें कि मूवी की एडवांस बुकिंग भी ठीक-ठाक हुई थी। ऐसे में लोग ये अनुमान लगा रहे थे कि देवा पहले दिन धांसू कमाई करने वाली है। इस बीच शाहिद कपूर की फिल्म देवा की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए रिपोर्ट में जानते हैं फिल्म ने ओपनिंग डे पर कैसा परफॉर्म किया है।
देवा ने पहले दिन की इतनी कमाई
अबतक जो आंकड़ें सामने आए हैं उसके हिसाब है एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म देवा ने पहले दिन 5 करोड़ का कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म डबल डिजिट की ओपनिंग लेने में फेल हो गई है। हालांकि कई जानकारों का ये कहना है कि शाहिद कपूर के लिए ये अच्छी शुरुआत हुई है। बता दें कि फिल्म में शाहिद एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं, जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस मूवी में शाहिद के अलावा एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और कुब्रा सैत भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
स्काईफोई ने देवा को दिया टक्कर
बताते चलें कि अक्षय कुमार की फिल्म स्काईफोर्स कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफोर्म किया है। बताया जा रहा है कि स्काईफोर्स जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। बीते दिन इस मूवी ने 2.75 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में इस फिल्म ने देवा को टक्कर दिया है। आगे देखना ये दिलचस्प होगा कि स्काईफोर्स के सामने शाहिद कपूर की फिल्म देवा कैसा प्रदर्शन करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

Fact Check: बिग बॉस के सेट से सलमान-कियारा का किसिंग वीडियो हुआ वायरल !! सच जानकार पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Throwback: इश्क की परवानगी में इस हैंडसम हंक को दुनिया बना बैठी थी अनुपमा की बेटी, सच्चे प्यार के बाद भी मिला धोखा

Kantara 2 एक्टर ऋषभ शेट्टी की वजह से Hanu-Man Sequel में होगी देरी, नहीं दे रहे मेकर्स के शूटिंग डेट्स

Don 3 से बाहर हुई निकलीं कियारा आडवाणी!! प्रेग्नेंसी की वजह से उठाया बड़ा कदम

सना खान संग बुर्का कंट्रोवर्सी पर Sambhavna Seth ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'मुझे हिंदू होने पर गर्व है...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited