Devara Box Office Collection Day 9: जूनियर NTR की फिल्म ने उड़ाया गर्दा, 9वें दिन कर डाली इतनी कमाई

Devara Box Office Collection Day 9: जूनियर एनटीआर (JR NTR) और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा को रिलीज हुए अब 9 दिन हो गए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसके बाद अब यहां फिल्म की नौवें दिन की कमाई पर एक नजर डालते हैं।

​Devara Box Office Collection Day 8

​Devara Box Office Collection Day 8

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Devara Box Office Collection Day 9: जूनियर एनटीआर (JR NTR) ने फिल्म देवरा (Devara: Part 1) का बॉक्स ऑफिस हिट बना दिया है। जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा (Devara) को वर्ल्डवाइड पसंद किया जा रहा है। फिल्म। फिल्म में पैन इंडिया सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (JR NTR) लीड रोल और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म देवरा: पार्ट-1 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस जारी रखी है। फिल्म में एनटीआर का एक्शन कमाल का है। इसी के साथ ही सैफ अली खान की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। यहां अब फिल्म के 9वें दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- तृप्ति डिमरी को लेकर चल रहे विवाद पर एक्ट्रेस की टीम ने तोड़ी चुप्पी, नोट जारी करते हुए कहा, 'कोई फीस नहीं ली...'

नौवें दिन देवरा ने किया इतना कलेक्शन

सैकनिल्क इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, देवारा पार्ट 1 ने अपने दूसरे शनिवार को लगभग 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कोराटाला शिव के निर्देशन में बनी इस फिल्म की हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 50 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।

इतनी भाषाओं में रिलीज हुई है देवरा

जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म को कोरतला शिवा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को तेलुगु के अलावा हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited