Do Aur Do Pyaar Box Office Day 3: विद्या बालन और इलियाना डिक्रूज स्टारर से इम्प्रेस नहीं हुए फैन्स, तीसरे दिन कमाए केवल इतने करोड़

Do Aur Do Pyaar box office collection day 3: सामने आ रहीं ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो विद्या बालन (Vidya Balan) और इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) की फिल्म 'दो और दो प्यार' (Do Aur Do Pyaar) ने सिनेमाघरों में 3 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म की कमाई देख निर्माताओं ने अपनी आंखों पर हाथ रख लिए हैं।

Do Aur Do Pyaar Box Office

Do Aur Do Pyaar box office collection day 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) और इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'दो और दो प्यार' (Do Aur Do Pyaar) लोगों को इम्प्रेस करने में असफल रही है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में दस्तक दिए हुए 3 दिन हो गए हैं और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निराशाजनक रहा है। 'दो और दो प्यार' के साथ कोई बड़ी रिलीज नहीं थी इसलिए निर्माताओं को उम्मीद थी कि फिल्म वीकेंड में अच्छा कारोबार कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म तीन दिनों के अंदर 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। आइए देखें इसका टोटल कलेक्शन कितना रहा है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक विद्या बालन और इलियाना की फिल्म 'दो और दो प्यार' ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वीकेंड के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक केवल 2.50 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से इसे शानदार रिव्यू मिले थे। वीक डेज में फिल्म की कमाई में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

शीर्षा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में बनी यह फिल्म शादीशुदा कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में प्रतिक गांधी और सेंधिल राममूर्ति भी अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। इस फिल्म के साथ सिनेमाघरों में 'लव, सेक्स और धोखा 2' भी रिलीज हुई है। हालांकि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाई नहीं कर पाई है। दोनों फिल्मों के क्लैश से बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है।

End Of Feed