Dune 2 Box Office: इंडिया में 15 करोड़ की कमाई के नजदीक पहुंची ड्यून 2, वर्ल्डवाइड सुपरहिट हुई फिल्म

Dune 2 Box Office Collection in India: ड्यून पार्ट टू ने अपने वर्ल्डवाइड धमाकेदार कमाई करने के बाद इंडिया में भी धूम मचाना शुरू कर दिया है। फिल्म की इंडिया में कमाई अब 15 करोड़ के पार पहुंचने वाली है। वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Dune: Part Two Box Office Update

Dune 2 Box Office Collection in India: ड्यून पार्ट टू ने अपने वर्ल्डवाइड धमाकेदार कमाई करने के बाद इंडिया में भी धूम मचाना शुरू कर दिया है। फिल्म की इंडिया में कमाई अब 15 करोड़ के पार पहुंचने वाली है। वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है। अब फिल्म को इस साल की फर्स्ट ग्लोबल ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है। टिमोथी चालमेट की फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने लगी है। निर्देशक डेनिस विलेन्यूवे के सीक्वल को दुनिया भर के 71 देशों में रिलीज किया गया है। फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है, इस बीच रिस्पॉन्स भी काफी पॉजिटिव देखने को मिल रहा है।

जिसके बाद फिल्म ड्यून पार्ट 2 की वर्ल्ड वाइड कमाई 200 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। वहीं इंडिया में भी धीरे-धीरे फिल्म की कमाई बढ़ती जा रही है। आइए बॉक्स ऑफिस से जुड़ी इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed