Dunki Box Office Collection Day 4: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई डंकी, Shah rukh Khan ने बजाया डंका
Dunki Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म डंकी के चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। ऐसे में फिल्म ने कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है जानिए इस रिपोर्ट में।
Dunki Box Office Collection Day 4
Dunki Box Office Collection Day 4: राजकुमार हिरानी डायरेक्टेड फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी ने इन दिनों दर्शकों के दिलों पर जादू चलाया है। इस वजह से फिल्म भी ताबतोड़ कमाई करने में जुटी हुई है। डंकी के हर एक कलाकार ने फिल्म को हिट बनाने के लिए अपनी जान झोंक दी है। इसी के साथ फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन सामने आ गए हैं, जो काफी देखने लायक है।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म डंकी को रिलीज हुए आज चौथा दिन हो गया है। ऐसे में बीते को फिल्म ने 31.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिससे अब फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट मुताबिक डंकी (Dunki) का पूरा कलेक्शन 106.43 करोड़ हो गया है। ये आंकड़ा पार करते ही शाहरुख खान की ये 10वीं 100 करोड़ वाली फिल्म है।
पठान और जवान जैसी हिट फिल्म देने के बाद शाहरुख खान इस समय सातवें आसमान पर हैं। इसी के साथ फिल्म कहानी उन लोगों की है जो विदेश जाने के लिए डंकी जैसे कठिन रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। विक्की कौशल के कैमियो ने फिल्म में एक अलग रोमांस बना दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited