Dunki Box Office Day 1: 'गदर 2'-'टाइगर 3' से पीछे रह गई Shah Rukh Khan स्टारर, कमाए केवल इतने करोड़
Shah Rukh Khan's Dunki Box Office Day 1: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) के पहले दिन के अनुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'डंकी' सनी देओल की 'गदर 2' और सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' को पहले दिन मात नहीं दे पाई है।
Shah Rukh Khan's Dunki
Dunki Box Office Day 1: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) को मेकर्स ने क्रिसमस वीक के अंदर रिलीज किया है। फिल्म 21 दिसंबर के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों ने शाहरुख खान स्टारर देखने के बाद 'डंकी' की खूब तारीफ की है। फिल्म को हर तरफ से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। कई दिनों से जिस तरह की हाइप लोगों के अंदर देखने को मिली थी उसके मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की पहले दिन की कमाई थोड़ी ठंडी साबित हुई है। आइए देखें शाहरुख खान की 'डंकी' ने ओपनिंग डे पर भारत में कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
शाहरुख खान की 'डंकी' साल 2023 में तीसरी रिलीज होने वाली फिल्म है। कोई हॉलिडे ना होने के कारण भी शाहरुख खान स्टारर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। एडवांस बुकिंग के दौरान फिल्म ने 15.41 करोड़ रुपये का बिजनेस पहले ही कर लिया था। ट्रेड एक्सपर्ट्स फिल्म की कमाई को शानदार बता रहे हैं।
इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने किया है। फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal), तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और सतीश शाह सहित कई कलाकार लीड रोल में मौजूद हैं। दिलचस्प बात यह है कि प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सलार' से 'डंकी' की 22 दिसंबर यानी आज टक्कर होने जा रही है। दोनों फिल्मों की टक्कर के बाद 'डंकी' की कमाई पर आज काफी असर पड़ सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited