Dunki Box office Day 10: शाहरुख खान की 'डंकी' का बजा डंका, 10 दिनों में कमाए इतने करोड़

Shah Rukh Khan's Dunki Box office Collection Day 10: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अर्ली ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान स्टारर 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।

Shah Rukh Khan's Dunki

Dunki Box Office collection Day 10: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) 21 दिसंबर के दिन रिलीज हुई थी। साल 2023 में शाहरुख खान की 'डंकी' अभिनेता की रिलीज हुई तीसरी फिल्म है। फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से इसे शानदार रिव्यू मिले हैं। सिनेमाघरों से निकलने के बाद लोगों ने शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की खूब तारीफ की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर रही है। शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान स्टारर अब धीरे-धीरे 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। आइए देखें 'डंकी' का टोटल कलेक्शन कितना है।

संबंधित खबरें

Sacnilk.com के अनुसार शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' ने बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। 10वें दिन का कलेक्शन जोड़ने के बाद शाहरुख खान स्टारर ने 176.47 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर लिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म अगले वीकेंड के आने से पहले ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले लेगी।

संबंधित खबरें

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ-साथ विक्की कौशल, तापसी पन्नू और विक्रम कोचर जैसे कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। 'डंकी' के रिलीज के अगले दिन प्रभास की 'सलार' ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी, जिस वजह से शाहरुख खान स्टारर की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। बताया जा रहा है कि 'डंकी' ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed