Dunki vs Salaar Box Office War: सलार को धूल चटाने के लिए डंकी के मेकर्स ने चली शातिर चाल!! प्रभास के कदमों में पड़ेंगी बेड़ियां
Dunki vs Salaar Box Office War: सलार (Salaar) और डंकी (Dunki) क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में शानदार बज देखने को मिल रहा है। ट्रेड से आ रही खबरों की मानें तो डंकी को सलार से बड़ी हिट बनाने के लिए डंकी के मेकर्स ने सिंगल स्क्रीन थिएटर मालिकों के सामने बड़ी शर्त रख दी है।
Dunki vs Salaar Box Office War
Dunki vs Salaar Box Office War: साल 2023 का सबसे बड़ा क्लैश जल्द ही होने वाला है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की डंकी (Dunki) और प्रभास (Prabhas) की सलार (Salaar) जल्द ही थिएटर्स में कदम रखेंगी, जिसके बाद इनके दर्शकों के बीच दौड़ लग जाएगी। दर्शकों से पहले फिल्म डंकी और सलार मेकर्स के बीच दौड़ लगी हुई है कि किसे ज्यादा स्क्रीन्स मिलेंगी। ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों फिल्मों में से जिसे भी ज्यादा स्क्रीन्स मिलेंगी, उसकी कमाई ज्यादा रहेगी क्योंकि दोनों ही मूवीज को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। (इसे भी पढ़ें: कमाई के मामले में डंकी ने दी प्रभास की सलार को मात, देखें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट)
Dunki के मेकर्स ने चली शातिर चाल
अगर ट्रेड से सामने आ रही खबरों की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म डंकी के मेकर्स ने रिलीज से पहले ऐसी शातिर चाल चली है कि सलार के मेकर्स भी हैरान हैं। इंडस्ट्री इनसाइडर्स की मानें तो फिल्म डंकी के मेकर्स ने सिंगल स्क्रीन थिएटर मालिकों से फरमाइश की है कि वो उन्हें 100 प्रतिशत स्क्रीन्स दें। डंकी के मेकर्स नहीं चाहते हैं कि सिंगल स्क्रीन थिएटर्स की स्क्रीन्स बांटी जाएं क्योंकि इससे शाहरुख खान की फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा।
अगर बात प्रभास की सलार की करें तो उसके मेकर्स डंकी के साथ 50-50 प्रतिशत स्क्रीन्स बांटने के लिए तैयार हैं। सलार के मेकर्स चाहते हैं कि डंकी और सलार दोनों के बीच हेल्दी फाइट हो और फैसला दर्शकों के हाथों में जाए। इसके उलट डंकी के मेकर्स का मानना है कि शाहरुख खान ने 2023 में दो बड़ी हिट मूवीज दी हैं और राजकुमार हिरानी लम्बे वक्त के बाद लौट रहे हैं, ऐसे में इस जोड़ी को दर्शकों का ज्यादा प्यार मिलना चाहिए। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सिंगल स्क्रीन थिएटर के मालिक किस फिल्म का रुख करते हैं? वैसे आप इस क्रिसमस पर किस मूवी को पहले देखने के लिए थिएटर जाएंगे? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited