Dunki Vs Salaar: सिंगल स्क्रीन्स नहीं मिलने से नाराज Salaar के मेकर्स, सिनेमाघरों के मालिकों को दी बड़ी धमकी

Dunki Vs Salaar: प्रभास की सालार और शाहरुख खान की डंकी एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार है। दोनों फिल्में एक- दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। रिलीज से पहले ही सिनेमाघरों में सालार को बार-बार स्क्रीन्स नहीं मिलने से मेकर्स नाराज है। ऐसे में मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है।

prabhas -Shah Rukh Khan

Salaar Vs Dunki (credit pic: instagram)

Dunki Vs Salaar: प्रभास (Prabhas) की सालार (Salaar) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की डंकी (Dunki) को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों स्टार्स की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एडवांस बुकिंग के मामले में सालार और डंकी एक- दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। 21 दिसंबर को डंकी सिनेमघरों में रिलीज होगी। वहीं, प्रभास की सालार: पार्ट 1- सीजफायर पैन इंडिया फिल्म है जो पूरे देश में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, थिएटर मालिक नॉर्थ में सालार को सिंगल स्क्रीन्स पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं। इस वजह से सालार के मेकर्स ने प्लान किया है कि वो साउथ में भी PVRINOX और मीराज सिनेमा से अपनी फिल्म को हटा लेंगे।
थिएटर मालिकों पर भड़के सालार के मेकर्स
नार्थ में शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग की वजह से थिएटर्स मालिकों ने फैसला लिया है। इसका सीधा-सीधा नुकसान सालार के मेकर्स को होगा। सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सालार में प्रभास के साथ श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। प्रशांत इससे पहले केजीएफ की पॉपुलर फ्रैंचाइजी का निर्देशन कर चुके हैं। फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है। वहीं, शाहरुख खान की डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। लंबे समय बाद राजकुमार हिरानी की फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited