Eagle Box Office collection Day 2: रवि तेजा की 'ईगल' ने दिखाया दम, ढेर हुई रजनीकांत की 'लाल सलाम'
Eagle Box Office Collection Day 2: साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म 'ईगल' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। खास बात तो यह है कि पहले दिन से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई करनी शुरू कर दी है। मूवी लगातार रजनीकांत की 'लाल सलाम' को पछाड़ रही है।
Eagle Box Office Collection Day 2: साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा ने हमेशा ही अपनी फिल्मों से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। रवि तेजा की मूवी जब भी बड़े पर्दे पर रिलीज होती है, वह बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा देते हैं। हाल ही में रवि तेजा (Ravi Teja) की फिल्म 'ईगल' (Eagle) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, जो लोगों का दिल तो जीत ही रही है। साथ ही अच्छा-खासा कलेक्शन भी करते हुए दिखाई दे रही है। हैरत की बात तो यह है कि रवि तेजा की मूवी लगातार थलाइवा रजनीकांत की 'लाल सलाम' को धोबी पछाड़ देते हुए नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: TBMAUJ Box Office Collection Day 2: शाहिद-कृति की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, की छप्परफाड़ कमाई
एंटरटेनमेंट गलियारे से आ रही खबरों के मुताबिक, रवि तेजा (Ravi Teja) की 'ईगल' (Eagle) ने सभी भाषाओं में दूसरे दिन 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने 6.2 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ ओपनिंग की थी। ऐसे में मूवी भारत में 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। रवि तेजा की 'ईगल' ने अभी तक 10.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि शनिवार को सिनेमाघरों में 'ईगल' से जुड़ी 32 प्रतिशत की ऑक्युपेंसी दर्ज की गई थी।
'ईगल' (Eagle) फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें रवि तेजा (Ravi Teja) ने हत्यारे की भूमिका अदा की है जो अवैध रूप से चल रहे हथियारों के व्यापार का भंडा फोड़ने के मिशन पर है। जहां एक तरफ फिल्म में पुलिस रवि तेजा के पीछे लगी है तो वहीं दूसरी ओर विलेन भी रवि तेजा को दबोचना चाहते हैं। बता दें कि फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिक्स रिव्यु मिले हैं। फिल्म में काव्या थापर, नवदीप और अनुपमा परमेश्वरम ने भी मुख्य भूमिका अदा की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited