Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस

Emergency Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी (Emergency), 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने धीमी बॉक्स ऑफिस शुरुआत के बाद अब शनिवार को एक उछाल भरी है। यहां फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

Emergency Box Office Collection Day 2

Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency), बार-बार पोस्टपोन हो रही थी, जिसके बाद अब फिल्म को आखिरकार 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दिया गया है। कंगना की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म इमरजेंसी को ओपनिंग डे पर काफी धीमी शुरुआत मिली है, जिसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार पकड़ रही है। कंगना की इस फिल्म में अनुपन खेर, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी लीड रोल में मौजूद हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। यह भी पढ़ें- आशा भोसले ने 'तौबा-तौबा' गाना गाकर विक्की कौशल-करण औजला को किया कायल, एक्टर-सिंगर की जोड़ी ने परफॉर्मेंस को बताया 'तौबा-ही...'

फिल्म क्रिटीक्स के साथ ही इमरजेंसी को फैंस के भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इमरजेंसी को बॉक्स ऑफिस पर काफी सुस्त शुरुआत मिली है। हालांकि शनिवार को अब फिल्म के कलेक्शन में कुछ उछाल देखने को भी मिल रहा है। यहां इमरजेंसी के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

दूसरे दिन इमरजेंसी ने किया इतना कलेक्शन

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने ₹3.45 करोड़ से अधिक का कारोबार किया, जिससे कुल कमाई ₹5.54 करोड़ हो गई। शनिवार को फिल्म को हिंदी में कुल मिलाकर 13.32 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी मिली। हालांकि फिल्म की शुरुआत धीमी रही, लेकिन यह कंगना की पिछले पांच साल में सबसे बड़ी ओपनिंग दिलाने वाली फिल्म बन गई है। शुक्रवार को इमरजेंसी ने ₹2.35 करोड़ रुपये कमाए थे। कंगना की पिछली फिल्म, सर्वेश मेवाड़ा की 2023 की एरियल एक्शन एंटरटेनर तेजस ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ₹1.25 करोड़ की कमाई की थी। रजनीश घई के निर्देशन में बनी उनकी 2022 की एक्शन फिल्म धाकड़ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ₹1.20 करोड़ की कमाई की।

End Of Feed