Emergency Movie box office collection day 6: जल्द परदे से उतर जाएगी कंगना रनौत की फिल्म, कमाई रही निराशाजनक

Emergency Movie box office collection day 6: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की नई फिल्म 'इमरजेंसी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हर दिन गिरावट ही देखने को मिल रही है। 6 दिनों के बाद भी यह मूवी भारत में 15 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। आइए देखें फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना है।

Emergency Movie box office

Emergency Movie box office collection day 6: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) 17 जनवरी के दिन रिलीज हुई थी। शुरुआती वीकेंड में निराशाजनक कमाई करने के बाद अब यह फिल्म वीक डे में भी निर्माताओं की चिंता हर दिन बढ़ रही है। कंगना रनौत स्टारर ने 6 दिन सिनेमाघरों में पूरे कर लिए हैं। इसके बाद यह मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 15 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। आइए देखें इस मूवी का अब तक का कलेक्शन कितना रहा है।

लाखों में रह गई है 'इमरजेंसी' की कमाई

Sacnilk के मुताबिक कंगना रनौत के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'इमरजेंसी' ने बुधवार के दिन केवल 85 लाख रुपये का बिजनेस किया है। यह मूवी अब तक 13.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई है। निर्माताओं को उम्मीद नहीं थी कि फिल्म का कलेक्शन इतना खराब रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को 25 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया गया था। कल यानी 24 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'स्काई फाॅर्स' रिलीज होने वाली है।

'इमरजेंसी' फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस मूवी में कंगना रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म में कंगना रनौत की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। फिल्म को अच्छे रिव्यू भी लेकिन कमाई के मामले में 'इमरजेंसी' पीछे रह गई है।

End Of Feed