Fateh box office Collection Day 1 Prediction: सोनू सूद की फिल्म को मिला ऑडियंस का प्यार, पहले दिन करेगी धांसू कमाई

Fateh box office Collection Day 1 Prediction: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की नई फिल्म 'फतेह' (Fateh) को मेकर्स ने 10 जनवरी के दिन रिलीज करा दिया है। इस फिल्म को लेकर अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 'गेम चेंजर' से क्लैश होकर भी यह करोड़ों में कमाई करने में सफल रहेगी।

Fateh Box office Collection Day 1

Fateh Box office Collection Day 1

Fateh box office Collection Day 1 Prediction: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सोनू सूद ने फिल्म 'फतेह' (Fateh) को आज दुनिया भर के सिनेमाघरों में पेश कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर में सोनू सूद का खतरनाक लुक देखने को मिला था। एक्शन से भरपूर फिल्म 'फतेह' को देखने के लिए ऑडियंस भी बेताब थी। अच्छी बात यह है कि सोनू सूद स्टारर ने टिकिट खिड़की पर अच्छी-खासी एडवांस बुकिंग दर्ज कराई थी। सोनू सूद (Sonu Sood) की फिल्म 'फतेह' को लेकर जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हौं उसके मुताबिक यह मूवी पहले बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेने में सफल रहेगी।

पहले दिन 'फतेह' कमाएगी इतने करोड़

सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' को लेकर ऑडियंस के अंदर काफी बज देखने को मिल रहा है। इस समय जो रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं उनके मुताबिक फिल्म 'फतेह' रिलीज डे पर कम से कम 2 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रहेगी। सोनू सूद स्टारर के साथ बॉक्स ऑफिस पर 10 जनवरी के दिन ही साउथ सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' भी रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों की ऑडियंस एकदम अलग है। 'गेम चेंजर' जैसी बड़ी फिल्म के साथ टक्कर होने के बाद भी सोनू सूद ओपनिंग डे पर निर्माताओं को खुश करने में सफल रहेगी।

बहुत कम लोग यह जानते हैं कि फिल्म 'फतेह' का निर्देशन सोनू सूद ने ही किया है। इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों के दिलों पर राज करने में कामयाब रहेगी। फिल्म में विजय राज, नसीरुद्दीन शाह और दिब्येंदु भट्टाचार्य सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited