Fateh box office collection day 3: कछुए की चाल चल रही है Sonu Sood की फिल्म, 3 दिनों में कमाए इतने करोड़

Fateh box office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'फतेह' (Fateh) को ऑडियंस का उम्मीद के मुताबिक प्यार नहीं मिल रहा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे कमाई कर रही है। फिल्म 3 दिनों के अंदर 10 करोड़ रुपये कमाने में एक कदम दूर है।

Fateh box office collection

Fateh box office Collection Day 3: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की नई फिल्म 'फतेह' (Fateh) को मेकर्स ने 10 जनवरी के दिन रिलीज किया था। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद स्टारर को खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चल रही है। हैरानी की बात यह है कि वीकेंड में भी यह मूवी 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। इसके बाद वीक डेज में तो इस मूवी का और भी बुरा हाल देखने को मिलेगा। आइए देखें इस मूवी का 3 दिनों में भारत में कितना कलेक्शन रहा है।

3 दिनों की कमाई रही निराशाजनक

सोनू सूद के ही निर्देशन में बनी फिल्म 'फतेह' ने पहले दिन 2.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसके बाद फिल्म ने शनिवार के दिन 2.1 करोड़ रुपये कमाए थे। अब जो आंकड़े सामने आए हैं उनके मुताबिक 'फतेह' ने रविवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह फिल्म तीन दिनों के अंदर केवल 6.60 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है। मेकर्स को फिल्म को हिट कराने के लिए टिकिट के प्राइस भी 99 रुपये ही रखा था। इसके बाद भी यह 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं कर पाई है।

सोनू सूद की 'फतेह' के साथ सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' भी रिलीज हुई थी। इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में 89.6 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके अलावा 12 जनवरी के दिन नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की नई एक्शन-ड्रामा 'डाकू महाराज' ने भी दस्तक दी है।

End Of Feed