Fighter Box Office Day 1 Prediction: ब्रह्मास्त्र-टाइगर 3 से भी पीछे रह जाएगी फाइटर, पहले दिन कमाएगी लगभग 25 करोड़
Fighter Box Office Day 1 Prediction: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), अनिल कपूर (Anil Kapoor), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और करण सिंह ग्रोवर स्टारर फिल्म फाइटर (Fighter) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म फाइटर की एडवांस बुकिंग इशारा कर रही है कि ये उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं ले पाएगी। ट्रेड पंडितों के अनुसार फिल्म फाइटर पहले दिन लगभग 25 करोड़ का कारोबार करेगी।
Fighter Box Office Day 1
Fighter Box Office Day 1 Prediction: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की नई फिल्म फाइटर (Fighter) का इंतजार दर्शक लम्बे समय से कर रहे थे। फिल्म फाइटर में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) रंग जमाने के लिए तैयार हैं। अगर फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसने अब तक 75000 से ज्यादा टिकिट बेच दिए हैं, जिसकी बदौलत ये डबल डिजिट में ओपनिंग लेने के लिए तैयार है। हालांकि इसके बावजूद भी ट्रेड एक्सपर्ट्स खुश नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि फिल्म फाइटर जैसी एडवांस बुकिंग दर्ज करा रही है, उसे देखते हुए ये पहले दिन केवल 20-25 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाएगी।
ओपनिंग-डे पर 25 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी फिल्म फाइटर
ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म फाइटर की एडवांस बुकिंग ब्रह्मास्त्र, टाइगर 3 (Tiger 3) और पठान (Pathaan) से पीछे नजर आ रही है। इन तीनों फिल्मों ने रिलीज से पहले ही 2-4 लाख टिकिट बेच डाले थे लेकिन फिल्म फाइटर अब तक केवल 75000 टिकिट ही बेच पायी है। ऐसे में फिल्म की पहले दिन कमाई चौंकाने वाली नहीं रहेगी। फिल्म फाइटर इस एडवांस बुकिंग के साथ केवल 25 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर सकती है।
एंटरटेनिंग एरियल एक्शन एंटरटेनर है फिल्म फाइटर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म फाइटर एक अच्छी एरियल एक्शन एंटरटेनर है। फिल्म में देशभक्ति का अच्छा तड़का लगाया गया है, उसके साथ-साथ इसमें शानदार एक्शन सीन्स हैं। बॉलीवुड इनसाइडर्स की मानें तो सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर को बहुत ही बड़े स्तर पर शूट किया है, जिस कारण दर्शक इसे देखते हुए बोर नहीं होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited