Fighter Worldwide Collection: 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई Hrithik Roshan की फिल्म, धुआंधार कमाई कर मचाया तहलका

Fighter Worldwide Collection: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और अदाकार दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' क वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर कितना कलेक्शन कर लिया है।

Fighter Worldwide Collection

Fighter Worldwide Collection: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऐसे में फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया साथ ही सभी कलाकारों की एक्टिंग जान झोंक दी। फिल्म में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन नजर आ रहे हैं अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री के साथ। ऐसे में फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का कलेक्शन सामने आ गया है जो काफी ज्यादा मजेदार है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए पूरा कलेक्शन।

सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टेड फिल्म 'फाइटर' (Fighter) रिलीज होते ही धुआंधार कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। ऐसे में फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 300 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तगड़े कलेक्शन को देख सभी मेकर्स और कलाकार काफी खुश हैं। यह फिल्म 2024 की पहली फिल्म बनी जो 300 करोड़ में शामिल हुई है। भारत में फाइटर ने 175 करोड़ की कमाई कर ली है और कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं।

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म फाइटर वायुसेना के फाइटर पायलट्स की कहानी है। जो पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के एक ठिकाने को खत्म करने के मिशन पर हैं। फिल्म की कहानी 14 फरवरी को पुलमावा में हुए आतंकवादी अटैक से जुडी है। फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय जैसे बॉलीवुड कलाकार नजर आएं हैं।

End Of Feed