Game Changer Box Office Collection Day 1: पहले दिन तूफान नहीं ला पाए राम चरण, फिर भी मिल गया सॉलिड स्टार्ट

Game Changer Box Office Collection Day 1 (Early Estimates): सुपरस्टार राम चरण और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) आज रिलीज हो गई है। फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया गया है। जिसके बाद अब यहां फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

Game Changer Day 1 Collection

Game Changer Day 1 Collection

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Game Changer Box Office Collection Day 1 (Early Estimates): राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की पैन इंडिया फिल्म गेम चेंजर अब रिलीज हो गई है। इस फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है। जो कई सुपरहिट फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। एस शंकर की इस फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी फैंस को दूसरी बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली है। जिसके बाद अब आखिरकार फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दिया है। यह भी पढ़ें- तलाक के बाद क्या कर रही हैं फरहान अख्तर की पहली बीवी अधुना भवानी? 'डॉन' डायरेक्टर ने 16 साल बाद छोड़ा था हाथ

राम चरण जैसे बड़े स्टार के होने के बाद भी फिल्म को काफी औसत रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को भी दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया है, इसकी वजह फिल्म के खराब वीएफएक्स को बताया जा रहा है। यहां मूवी के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

Game Changer Box Office: पहले दिन कितना कमाएगी गेम चेंजर?

राम चरण और कियारा आडवाणी की मूवी पहले दिन लगभग 12-13 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन भारत में कर सकती हैं। फिल्म को लेकर सामने आ रही शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग काफी ठंडी रहने वाली है। इसकी वजह फिल्म की न के बराबर हाइप को बताया जा रहा है। गेम चेंजर फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें है, अब देखना होगा कि क्या फिल्म वीकेंड पर अपने कलेक्शन में तेजी लाने में कामयाब हो पाएगी?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited