Game Changer Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन राम चरण की फिल्म ने मारी हाफ सेंचुरी, किया इतना कलेक्शन!
Game Changer Box Office Collection Day 1: राम चरण और कियारा आडवाणी गेम चेंजर के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं। राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म को बीते दिन वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, भारत में गेम चेंजर का पहला दिन बेहतरीन रहा है।
Game Changer Box Office Collection Day 1
Game Changer Box Office Collection Day 1: पैन इंडिया स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की है। एस शंकर ने इस पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म का निर्देशन किया है। गेम चेंजर को बीते दिन (10 जनवरी) तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया है। सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, गेम चेंजर ने भारत में पहले दिन 51.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, तेलुगु वर्जन ने 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि तमिल में 2.1 करोड़ रुपये कमाए। हिंदी वर्जन ने 7 करोड़ रुपये तो मलयालम में कलेक्शन 5 लाख रहा है। फिल्म को पैन इंडिया रिलीज मिली है। जिसका वह जबरदस्त अंदाज में फायदा उठा रही है। यह भी पढ़ें- तलाक के बाद क्या कर रही हैं फरहान अख्तर की पहली बीवी अधुना भवानी? 'डॉन' डायरेक्टर ने 16 साल बाद छोड़ा था हाथ
फिल्म को सोशल मीडिया पर मिले औसत रिव्यू
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को सोशल मीडिया पर फैंस के औसत रिव्यू मिल रहे हैं। इस फिल्म को अपने ओवर द टॉप एक्शन और डायलॉग बाजी के चक्कर में काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा रहा है। कई लोगों का मानना है कि एस शंकर एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं पर आज की फिल्म के हिसाब से उन्होंने खुद को इनोल्व नहीं किया है। गेम चेंजर एक पॉलिटिकल ड्रामा है जो राम नंदन (राम चरण) नाम के एक आईएएस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी कार्तिक सुब्बाराज की है। दिल राजू और सिरीश के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को वीकेंड पर बेहतरीन कलेक्शन मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
YRKKH Spoiler 11 January: अरमान को हथियार बनाकर अभिरा की बर्बादी रचेगी विद्या, एक-एक बेज्जती का लेगी बदला
Bigg Boss 18: श्रुतिका के बाद चाहत पांडे का टूटा फाइनलिस्ट बनने का सपना, मेकर्स दिखाया बाहर का रास्ता
Bigg Boss 18: महानता दिखाने के लिए सलमान खान ने लगाई विवियन को फटकार, करण वीर मेहरा को निकाला बाहर?
Fateh Day 1 Collection: गेम चेंजर से टक्कर लेते हुए सोनू सूद की फिल्म ने की अच्छी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Sikandar: रश्मिका मंदाना को लगी गंभीर चोट, टली सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited