Game Changer Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन डगमगाने लगी राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म, हुई इतनी कमाई

Game Changer Box Office Collection Day 2: राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) को रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर औसत रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का कलेक्शन पहले दिन ठीक-ठाक रहा, हालांकि अब दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है।

Game Changer Box Office Collection Day 2

Game Changer Box Office Collection Day 2: पैन इंडिया स्टार राम चरण (Ram Charan) के फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। एक्टर की लेटेस्ट फिल्म गेम चेंजर (Game Changer), 10 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज के साथ ही इसे सोशल मीडिया पर मिक्स रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बाद करें, तो पहले दिन फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया। हालांकि दूसरे ही दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। जिनके मेकर्स की परेशानी को बढ़ा दिया है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अब ज्यादा हाइप भी नजर नहीं आ रही है। यह भी पढ़ें- कैलिफोर्निया की आग में झुलसा Paris Hilton समेत इन हॉलीवुड स्टार्स का घर, प्रियंका चोपड़ा ने भी शेयर किया दहशत भरा वीडियो

फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का भी ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है। एस शंकर की एक पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म को आउटडेटेड बताया जा रहा है। यहां मूवी के शनिवार यानी दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

शनिवार को राम चरण की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भारत में, 51 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें तमिल वर्जन ने सबसे ज्यादा 41.25 करोड़ रुपये, हिंदी वर्जन ने 7.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में लगभग 58% की गिरावट देखी गई। Sacnilk की ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार, गेम चेंजर ने 21.5 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें तमिल वर्जन ने 12.7 करोड़ रुपये और हिंदी वर्जन ने 7 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 72.5 करोड़ रुपये हो गया है।

End Of Feed