Game Changer Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन टूटा Indian 2 का रिकॉर्ड, पर राम चरण के लिए नहीं है खुशी की बात!

Game Changer Box Office Collection Day 3: राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर गेम चेंजर (Game Changer) की कमाई गिरती जा रही है। रविवार को भी फिल्म का कलेक्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। अब यहां मूवी के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Game Changer Box Office Collection Day 3

Game Changer Box Office Collection Day 3: राम चरण की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer Box Office) को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है। इस मच अवेटेड राजनीतिक थ्रिलर है। जिसमें राम चरण, पिता और बेटे के डबल रोल में नजर आ रहे हैं, साथ ही कियारा आडवाणी, अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, सुनील और जयराम भी लीड रोल में मौजूद हैं। फिल्म ने भारत में शानदार ओपनिंग की और पहले दिन 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि इसके बाद फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गृहण लगता नजर आ रहा है। यह भी पढ़ें- कैलिफोर्निया की आग में झुलसा Paris Hilton समेत इन हॉलीवुड स्टार्स का घर, प्रियंका चोपड़ा ने भी शेयर किया दहशत भरा वीडियो

Game Changer Box Office Day 3: तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन

फिल्म के कलेक्शन में 50% से अधिक की गिरावट देखी गई है और शनिवार को फिल्म ने 21.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने अपने तीसरे दिन यानी रविवार को 16.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। राम चरण स्टारर ने अपने शुरुआती हफ्ते में ही लगभग 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

गेम चेंजर ने तोड़ा इंडियन 2 का रिकॉर्ड

इसके अलावा, फिल्म ने शंकर की पिछली कमल हासन स्टारर फिल्म इंडियन 2 की घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर लिया है। इंडियन 2, जो एक एक्शन थ्रिलर है, ने भारत में 82 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनिया भर में 148 करोड़ रुपये की कमाई की। इसे 250 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था और यह फिल्म काफी बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। अब राम चरण की फिल्म गेम चेंजर ने खराब रिव्यू के बाद भी सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही, इंडियन 2 से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

End Of Feed