Game Changer box office Day 4: राम चरण स्टारर के कलेक्शन में आई 50% की गिरावट, 4 दिनों में नहीं बन पाई 100 करोड़ी

Game Changer box office collection day 4: साउथ सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' (Game Changer) ने भी निर्माताओं की उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की है। सोमवार के दिन 'गेम चेंजर' के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। यह मूवी 4 दिनों में 100 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है।

Ram Charan and Kiara Advani's Box office

Game Changer box office collection day 4: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर राम चरण (Ram Charan) की फिल्म 'गेम चेंजर' (Game Changer) 10 जनवरी के दिन रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 51 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ली थी। उम्मीद थी कि ये मूवी आने वाले दिनों में निर्माताओं की झोली पैसों से भर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सोमवार के दिन के कलेक्शन में 50% की गिरावट देखने को मिली है। 4 दिनों में राम चरण की 'गेम चेंजर' 100 करोड़ी भी नहीं बन पाई है। आइए देखें फिल्म के चौथे दिन की कमाई कितनी रही है।

50% गिर गई 'गेम चेंजर' की कमाई

एस. शंकर के निर्देशन में बनकर तैयार हुई राम चरण की 'गेम चेंजर' ऑडियंस के दिलोदिमाग पर वो छाप छोड़ने में नाकाम रही है, जिसकी निर्माताओं को उम्मीद थी। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट्स की मानें तो 'गेम चेंजर' ने चौथे दिन केवल 6.9 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस फिल्म का कलेक्शन हर गुजरते दिन के साथ गिरता ही दिखाई दे रहा है। यह फिल्म अब तक केवल 95.4 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। आने वाले दिनों फिल्म के कलेक्शन और भी गिरावट देखने को मिलेगी।

राम चरण के साथ इस मूवी में कियारा आडवाणी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया है। फिल्म में अंजलि, एस जे सूर्या, श्रीकांत, सुनील, जयराम और समुथिरकानी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को लोगों की ओर अच्छे रिव्यू भी मिले थे उसके बाद भी इसकी कमाई निराशाजनक ही रही है। फिल्म इस समय अपने बजट को निकालने के लिए स्ट्रगल कर रही है।

End Of Feed