Game Changer Collection Day 6 : 'फतेह' के आगे अंधों में काना राजा बनी 'गेम चेंजर', छठे दिन की कमाई से पूरे किए इतने करोड़
Game Changer Collection Day 6 : 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म गेम चेंजर ने शुरुआत में 5 करोड़ से खाता खोला था। इसके बाद फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला था। हालांकि अब फिल्म की कमाई गिरती नजर आ रही है। आइए बताते हैं आपको बुधवार को फिल्म ने कितनी कमाई की।
Game Changer Collection Day 6
Game Changer Collection Day 6 : राम चरण( Ram Charan) और कियारा आडवाणी( Kiara Advani) की फिल्म गेम चेंजर ( Game Changer) को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। बिग बजट में बनी इस फिल्म का जिस बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे थे, वह क्रेज सिनेमाघरों में देखने को नहीं मिला। एक हफ्ते के अंदर फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन हो गया है। हालांकि अब फिल्म की कमाई गिरती नजर आ रही है। आइए बताते हैं आपको बुधवार को फिल्म ने कितनी कमाई की।
10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म गेम चेंजर ने शुरुआत में 5 करोड़ से खाता खोला था। इसके बाद फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला था। फिर भी थिएटर में कोई दूसरी बिग बजट फिल्म न होने के बाद भी इसकी कमाई पर खासा असर दिखाई नहीं दिया। हालांकि एक हफ्ते के अंदर गेम चेंजर ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। छठे दिन की कमाई की बात करें थे बुधवार के दिन गेम चेंजर ने कुल 6.50 करोड़ जमा किए हैं। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 112.65 करोड़ हो गया है। जिस तरह से छठे दिन की कमाई सामने आई है उसे देखकर लग रहा है कि अगले हफ्ते तक इसका खाता बंद हो जाएगा।
फतेह फिल्म का कलेक्शन
बात करें सोनू सूद की फिल्म फतेह की तो छह दिन की कमाई देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म अगले हफ्ते तक थिएटर की स्क्रीन से हट जाएगी। छठे दिन की कमाई पर नजर डाले तो बुधवार को फिल्म ने केवल 1 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 10.20 करोड़ हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited