Gladiator II Day 1 India Box Office: पहले ही दिन भारत में धमाका कर गई ये हॉलीवुड फिल्म, फैंस ने किया दिल खोलकर स्वागत

Gladiator II Day 1 India Box Office: हॉलीवुड फिल्म ग्लेडिएटर 2 भारत में बीते दिन 15 नवंबर 2024 को रिलीज हो गई है। इसी दिन विक्रांत मेस्सी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट भी रिलीज हुई है। हालांकि ग्लेडिएटर 2 की ओपनिंग ने विक्रांत की मूवी के छक्के छुड़ा दिए हैं।

Gladiator II Day 1 Box Office Collection

Gladiator II Day 1 Box Office Collection

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Gladiator II Day 1 India Box Office: हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म ग्लेडिएटर की रिलीज के 24 साल बाद इसका सीक्वल अब रिलीज किया गया है। ग्लेडिएटर II को 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों की बड़ी स्क्रीन पर रिलीज कर दिया है। फिल्म में पॉल मेस्कल लीग रोल में नजर आ रहे हैं। वह 2000 की फिल्म, ग्लेडिएटर के सीक्वल में हीरो का रोल निभा रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड पीरियड वॉर ड्रामा को लेकर भारत में भी काफी हाइप है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को विक्रांत मेस्सी की मूवी द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) से बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिल रहा है। हालांकि ग्लेडिएटर II ने विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म से भी बड़ी ओपनिंग की है। फिल्म को पहले दिन ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिखने को मिल रहा है। यहां फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Lady Singham: रोहित शेट्टी ने कन्फर्म की अपनी अगली कॉप्स यूनिवर्स मूवी, सिंघम अगेन के बाद दीपिका पर चलाएंगे दाव

Gladiator II Box Office: पहले दिन किया इतना कलेक्शन

ग्लेडिएटर II को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2 करोड़ रुपये के कलेक्शन करने की उम्मीद है। भारत में ग्लेडिएटर ने अपनी लाइफ टाइम कमाई 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी। पेड्रो पास्कल, डेन्ज़ेल वाशिंगटन और कोनी नील्सन की ग्लेडिएटर II साबरमती रिपोर्ट से बेहतर प्रदर्शन कर रही है, जो पहले दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। विक्रांत मैसी और राशी खन्ना की फिल्म को काफी निराशाजनक ओपनिंग मिली है।

रिडले स्कॉट के निर्देशन में बनी फिल्म ग्लेडिएटर II वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है। नॉर्थ अमेरिका में अपने पहले शो से फिल्म ने 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। ग्लेडिएटर II को 22 नवंबर, 2024 को अमेरिका में रिलीज किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited