HanuMan Box Office Day 2: तेजा सज्जा की हनुमान ने दूसरे दिन बाउंडरी पार पहुंचाई बॉल, खाते में बटोरे इतने करोड़

HanuMan Box Office Collection Day 2: तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार तेजा सज्जा ने अपनी फिल्म 'हनुमान' से तहलका मचाकर रख दिया है। उनकी इस मूवी के लिए लोगों में एक्साइटमेंट थी, साथ ही ये बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने दो दिन में ही 20 करोड़ के पार आंकड़ा पहुंचा दिया है।

तेजा सज्जा की हनुमान ने की जमकर कमाई

HanuMan Box Office Collection Day 2: तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार तेजा सज्जा ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खासकर 'हनुमान' (HanuMan) मूवी के साथ तेजा सज्जा (Teja Sajja) ने न केवल दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छाप छोड़ी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई कर रहे हैं। फिल्म को लेकर शुरुआत से ही लोगों में खूब एक्साइटमेंट थी, जिसका असर मूवी की कमाई में भी देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

तेजा सज्जा की 'हनुमान' (HanuMan), कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की 'मैरी क्रिसमस' और महेश बाबू की गुंटुर कारम के साथ रिलीज हुई थी, इसके बाद भी 'हनुमान' ताबड़तोड़ कमाई में लगी हुई है। खबरों की मानें तो तेजा सज्जा (Teja Sajja) की फिल्म ने दूसरे दिन भारत में ही 14.05 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं वैश्विक स्तर पर मूवी ने 9.45 करोड़ रुपये खाते में बटोरे। ऐसे में हनुमान की दूसरी दिन की कुल कमाई 23.5 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। बता दें कि हनुमान ने भारत में पहले दिन 12.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

End Of Feed