HanuMan Box Office Prediction Day 1: बंपर ओपनिंग करेगी तेजा सज्जा की 'हनुमान', पहले दिन तोड़ा 'पुष्पा' का रिकॉर्ड

HanuMan Box Office Prediction Day 1: तेलुगू स्टार तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, जिसने पहले दिन ही धमाल मचा दिया है। लोगों में मूवी को लेकर बहुत एक्साइटमेंट देकने को मिल रही है, जिसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ रहा है।

तेजा सज्जा की हनुमान करेगी बंपर ओपनिंग

HanuMan Box Office Prediction Day 1: तेलुगू स्टार तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। मूवी ने फर्स्ट लुक के रिलीज के बाद से ही लोगों के बीच एक्साइटमेंट बनाई हुई थी। टीजर और ट्रेलर ने भी 'हनुमान' (HanuMan) के लिए लोगों के दिलों में उत्साह बना दिया था। वहीं रिलीज के बाद तो मानो फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है। तेजा सज्जा की हनुमान को न केवल रिव्यू जबरदस्त मिल रहे हैं, बल्कि इसकी एडवांस बुकिंग भी बड़े पैमाने पर हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेजा सज्जा (Teja Sajja) स्टारर 'हनुमान' डबल डिजिट के साथ बंपर ओपनिंग करने के लिए तैयार है।

तेजा सज्जा (Teja Sajja) की 'हनुमान' (HanuMan) को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा हो रही है। हर जगह फिल्म के एक्शन, डायरेक्शन और इसकी कहानी की तारीफ हो रही है। वहीं कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन मूवी 12 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोल सकती है। हालांकि ये आंकड़े एडवांस बुकिंग के हिसाब से बदल भी सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलुगू भाषा में 'हनुमान' की एडवांस सबसे ज्यादा हुई है, लेकिन हिंदी में भी मूवी को लेकर खूब क्रेज देखने को मिल रहा है।

End Of Feed