Yodha Box Office Collection Day 2: वीकेंड के शुरुआत का दिखा 'योद्धा' पर असर, 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है 'शैतान"

Yodha Box Office Collection Day 2: पहले दिन जहां फिल्म गिने-चुने पैसे जोड़ पाई थी। वहीं दूसरे दिन और वीकेंड की शुरुआत पर योद्धा ने अच्छा प्रदर्शन किया। आइए आपको बताते हैं दूसरे दिन कुल कितनी कमाई हुई और आज कितनी कमाई के आसार हैं ।

Yodha Box Office Collection Day 2

Yodha Box Office Collection Day 2: सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Siddharth Malhotra) और राशि खन्ना( Rashi Khanna) की फिल्म "योद्धा" को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं। बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस ने शनिवार को खूब फिल्म देखी , जिसका असर योद्धा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा। पहले दिन जहां फिल्म गिने-चुने पैसे जोड़ पाई थी। वहीं दूसरे दिन और वीकेंड की शुरुआत पर योद्धा ने अच्छा प्रदर्शन किया। आइए आपको बताते हैं दूसरे दिन कुल कितनी कमाई हुई और आज कितनी कमाई के आसार हैं ।

फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर के अनुमान के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा-स्टारर ने भारत में सिनेमाघरों में अपने दो दिन के प्रदर्शन में 9.85 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने शनिवार, 16 मार्च को हिंदी सिनेमाघरों में कुल मिलाकर 13.86 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की। दूसरे दिन, फिल्म ने भारत में 5.75 करोड़ की कमाई की, जो कि रिलीज वाले दिन की तुलना में 40.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी है, पहले दिन इसने 4.1 करोड़ की कमाई की थी। वैश्विक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ध्यान में रखते हुए, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.85 करोड़ और विदेशी बाजार में 1 करोड़ की कमाई की। इन आंकड़ों से फिल्म का विश्वव्यापी कारोबार कुल मिलाकर 5.85 करोड़ हो गया।

क्या है शैतान का हाल

End Of Feed