Ulajh Box Office Day 5: बॉक्स ऑफिस पर डटी हई है 'उलझ', फिल्म ने 5 वें दिया किया इतना कलेक्शन

Ulajh Box Office: बॉलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ हाल ही में रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस बीच मूवी के पांचवे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।

ulajh (8)

ulajh (8)

Ulajh Box Office: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ हाल ही में रिलीज हुई है। इस मूवी में गुलशन देवैया भी नजर आ रहे हैं। दोनों ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। गुलशन की अदाकारी को लोगों ने खूब प्यार दिया है। बॉक्स ऑफिस पर भी ये मूवी ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है। अब तक इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इस बीच मूवी के पांचवे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं पांचवे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की है।

उलझ ने 5 वें किया इतना कलेक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ ने ओपनिंग डे पर 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे। बीते दिन मूवी ने 65 लाख का कलेक्शन किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांचवे दिन फिल्म ने 7 लाख रुपये का बिजनेस किया है। अब भारत ने इस मूवी ने 6 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ इस वीकेंड तक ठीक-ठाक कमाई कर लेगी। ऐसे में अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ये मूवी अपने बजट से ज्यादा कमाई कर पाती है या नहीं...

फिल्म की जान है गुलशन देवैया

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने तो उलझ में अपना जलवा बिखेरा ही है। लेकिन गुलशन देवैया ने तो सभी का दिल जीत लिया है। दिन ब दिन उनकी अदाकारी और भी अच्छी होते जा रही है। फिल्म में उनके रोल की जमकर तारीफ हो रही है। बताते चलें कि इससे पहले जाह्नवी कपूर फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ राजकुमार राव भी मौजूद थे। फिल्म में दोनों ने साथ मिलकर धमाल मचा दिया था। बॉक्स ऑफिस पर भी जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की मूवी ने अच्छा परफॉर्म किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited