Jigra Box Office Collection Day 11: दूसरे ही सोमवार को बॉक्स आफिस से सिमटने लगी जिगरा, हुई सिर्फ इतनी कमाई
Jigra Box Office Collection Day 11: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म जिगरा (Jigra) को रिलीज हुए आज 11 दिन हो गए हैं। फिल्म को क्रिटिक्स से ठीक-ठाक रिव्यू मिले थे, बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत बहुत खस्ता नजर आ रही है। चलिए जानते हैं फिल्म ने बीतें दिनों में कितनी कमाई की है।
Jigra Box Office Collection Day 11: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज के समय में सबसे भरोसेमंद एक्ट्रेस में से एक है, बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस भी उनपर भरोसा करके पैसे लगाने को तैयार है। वहीं वासन बाला का नाम भी देश के बेहतरीन निर्देशकों में शामिल हैं। ऐसे में धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले जब आलिया भट्ट और वासन बाला का कमाल का कॉम्बिनेशन देखने को मिला, तो इससे बड़ी उम्मीदें होना भी लाजिमी है। फिल्म के निर्माताओं को इससे अच्छी कमाई की उम्मीद थी, जो अब पूरी तरह टूटती नजर आ रही हैं। रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती हुई दिख रही है। ओपनिंग डे पर आलिया की इस फिल्म ने बेहद औसत कमाई की थी। फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ से भी कम कलेक्शन किया था। जिसके बाद वीकेंड पर भी फिल्म ने रफ्तार नहीं पकड़ी अब यहां फिल्म के 11वें दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़े- कैसी पत्नी हैं ऐश्वर्या राय? Nimrat Kaur के सामने अभिषेक बच्चन ने दिया जवाब, पुराना वीडियो देख लोगों ने किया रिएक्ट
Jigra ने 11वें दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 11 दिनों में आलिया और वेदांग की इस फिल्म ने सिर्फ 27.80 करोड़ की कमाई की है। वहीं दूसरे सोमवार को फिल्म ने एक करोड़ से भी कम का कलेक्शन किया है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 60 लाख का बिजनेस किया है। मेकर्स के लिए यह आकड़ें बेहद निराशाजनक हैं और फिल्म अब बुरी तरह फ्लॉप होती दिख रही है।
जिगरा की कमाई पर वासन बाला का रिएक्शन
जूम के साथ एक इंटरव्यू में निर्देशक वासन बाला ने फिल्म की कमाई पर बातचीत करते हुए कहा, 'हां, मुझे इसके खराब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने हमें निराश किया है। एक निर्देशक के रूप में अगर क्रिएटिविटी के हर डिपार्टमेंट में मुझे 100% भरोसा है तो बॉक्स ऑफिस पर भी वह नजर आना चाहिए। मेरे ख्याल से फिल्म का नैरेशन लोगों को शायद इमोशनल नहीं लगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited