Jigra Box Office Collection Day 2: वीकेंड पर भी डबल डिजिट में कमाई नहीं कर पा रही आलिया भट्ट की फिल्म, परेशान हुए मेकर्स!
Jigra Box Office Collection Day 2: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म जिगरा को सोशल मीडिया पर काफी अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह एक औसत वन टाइम वॉच फिल्म है। अब बॉक्स ऑफिस पर भी मेकर्स को कुछ ऐसा ही एवरेज रिस्पॉन्स दिखने को मिल रहा है।
Jigra Box Office Collection Day 2
Jigra Box Office Collection Day 2: वसन बाला के निर्देशन में बनी फिल्म जिगरा (Jigra) 11 अक्टूबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को ओपनिंग डे पर काफी धीमी रफ्तार मिली थी, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म दशहरे पर अच्छा परफॉर्म कर सकती है। मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों के काफी मिक्स रिव्यू सामने आ रहे हैं। जेलब्रेक पर बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना लीड रोल में हैं। दोनों स्टार्स फिल्म में बहन-भाई का किरदार निभा रहे हैं। यह भी पढ़ें- Baba Siddique Shot Dead: नम आंखों के साथ अस्पताल से बाहर आईं शिल्पा शेट्टी, रितेश देशमुख को नहीं हो रहा यकीन
भाई को बचाने के मिशन पर आलिया भट्ट
फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे वेदांग रैना का किरदार एक झूठे केस में विदेश की एक जेल में कैद कर लिया जाता है। जिसके बाद उसे टॉर्चर किया जाता है और मौत की खबर सुना दी जाती है। इस बीच आलिया अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार है और अपने भाई का मरने नहीं देगी। यहां फिल्म को लेकर सामने आ रहे दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
दूसरे दिन जिगरा ने किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, जिगरा ने दूसरे दिन दशहरे के मौके पर काफी औसत कमाई ही की है। हालांकि फिल्म का टोटल कलेक्शन डबल डिजिट के पार चली गई है। शनिवार को जिगरा ने 6.50 करोड़ रुपये कमाए है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 11.05 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि यह आलिया भट्ट की सबसे कम बॉक्स ऑफिस ओपनर है। फिल्म की कमाई से मेकर्स को यकीनन निराशा हाथ लगी है। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited