Jigra Box Office Day 7: आलिया भट्ट स्टारर ने किया बेहद खराब प्रदर्शन, हर दिन गिर रही है कमाई
Alia Bhatt's Jigra Box Office Day 7: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'जिगरा' (Jigra) को सिनेमाघरों में दस्तक दिए हुए 1 हफ्ता हो गया है। फिल्म की कमाई में हर गुजरते दिन के बड़ी गिरावट देखी गई है। फिल्म का कलेक्शन देख आलिया भट्ट के फैन्स को निराशा होने वाली है।
Jigra Box Office Day 7: आलिया भट्ट बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम है जो आ किसी पहचान का मोहताज नहीं है। 11 अक्टूबर के दिन आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' (Jigra) रिलीज हुई थी। 18 अक्टूबर के दिन इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने 7 दिन पूरे हो गए हैं। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने निर्माताओं को निराश किया है। फिल्म का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। कई लोगों ने लगातार फिल्म के कलेक्शन को देखने के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टार को फ्लॉप बता दिया है। आइए देखें इस मूवी ने गुरुवार के दिन कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Sacnilk की जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' ने बॉक्स ऑफिस पर 7वें दिन कुल 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। एक हफ्ते के बाद यह मूवी केवल 22.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है। इस मूवी के साथ राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भी रिलीज हुई थी। 'जिगरा' के तुलना में 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने अच्छा कलेक्शन है। फिल्म 26 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
वसन बाला के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'जिगरा' की कहानी भी ऑडियंस को खास पसंद नहीं आई है। 'जिगरा' की रिलीज के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि आलिया भट्ट स्टारर ने फेक टिकिट बुकिंग को लेकर लोगों को गुमराह किया है। उन्होंने यहां कहा था कि आलिया भट्ट इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस हैं और उन्हें ऐसी करने की जरुरत नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited