Kalki 2898 AD Box Office Day 25: प्रभास की फिल्म ने रौंदा 'पठान-जवान' का रिकॉर्ड, 700 करोड़ी होने में है बस इतनी कसर

Kalki 2898 Ad Box Office Collection Day 25: प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म कल्कि 2898Ad (Kalki 2898 Ad) ने 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है। फिल्म ने 25वें दिन इतने करोड़ रुपये कमाए हैं।

Instagram

Kalki 2898 Ad Box Office Collection Day 25: साउथ के जाने-माने स्टार प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म कल्कि 2898Ad रिलीज के बाद से काफी चर्चा में हैं। फिल्म के एक्शन सीन्स से लेकर कहानी तक हर चीज पर बात की जा रही है। इसके अलावा फिल्म की कमाई भी सुर्खियों में है। प्रभास की ये फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्ड्स बना रही है। फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है। अब फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म कल्कि 2898 Ad फिल्म ने 25वें दिन कितनी कमाई की है।

कल्कि 2898Ad ने 25वें दिन की इतनी कमाई

प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 Ad कमाई के एक बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है। 'कल्कि 2898 Ad' ने बॉलीवुड कई फिल्मों के रिकॉर्ड को मट्टी में मिला दिया है। फिल्म ने अब तक 600 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब 'कल्कि 2898 Ad' 700 करोड़ी होने की तरफ बढ़ रही है। इसी बीच फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म कल्कि 2898 Ad ने 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 616.70 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म की कमाई की रफ्तार देखने के बाद लग रहा है कि 'कल्कि 2898 Ad' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी।

कल्कि 2898 Ad में नजर आए ये स्टार्स

फिल्म कल्कि 2898 Ad में दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ-साथ दिशा पाटनी, कमल हासन और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स भी नजर आए। फिल्म कल्कि 2898 Ad के पहले पार्ट को देखने के बाद अब फैंस को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है।

End Of Feed