'Kalki 2898 AD' Box Office: 11 दिनों में 500 करोड़ी हुई प्रभास की फिल्म, वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी है शानदार
'Kalki 2898 AD' box Office Day 11: प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepik Padukone) की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) ने दूसरे वीकेंड में धांसू कमाई की है। इस फिल्म ने केवल 11 दिनों के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लिया है।
Kalki 2898 AD Box office Collection
Prabhas Starrer 'Kalki 2898 AD' box Office Day 11: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) को भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 27 जून के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'कल्कि 2898 एडी' में साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ लीड रोल में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर के लांच होने के बाद से ही दर्शक 'कल्कि 2898 एडी' को सिनेमाघरों में देखने के लिए बेताब थे। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दूसरे वीकेंड में धांसू कलेक्शन किया है। आइए देखें यह फिल्म 11 दिनों में कितने करोड़ रुपये कमा चुकी है।
Sacnilk.com के मुताबिक प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' ने 11वें दिन सभी भाषाओं में लगभग 41.17 करोड़ रुपये कमाए हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अब तक 506.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। बता दें निर्माताओं ने इस फिल्म को बनाने में 600 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इतने 800 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
इस फिल्म में प्रभास ने भैरवा का रोल निभाया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन को अश्वत्थामा के रूप में देखकर फैन्स बेहद खुश हैं। प्रभास और अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन भिड़ंत भी लोगों को काफी पसंद आई है। दिलचस्प बात यह है कि मेकर्स ने फिल्म में विलेन के रोल के लिए कमल हासन को चुना है। उनका किरदार वाकई में शानदार है। वैसे आपको यह फिल्म कैसी लगी? इस बारे में कमेंट्स के जरिए अपनी राय जरुर दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited