'Kalki 2898 AD' Box office Day 4: प्रभास स्टारर ने कमा डाले 500 करोड़ रुपये, दुनिया भर में बजा 'कल्कि 2898 एडी' के नाम का डंका

Prabhas's 'Kalki 2898 AD' box office Day 4: साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता प्रभास और बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने 4 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की है। फिल्म 4 दिनों के अंदर ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

Prabhas Starrer Kalki 2898 AD

'Kalki 2898 AD' box office Day 4: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने सिनेमाघरों में 4 दिन पूरे कर लिए हैं। नाग आश्विन के निर्देशन में बनी ये फिल्म 27 जून को रिलीज हुई थी। प्रभास (Prabhas) स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 175 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। पहले की कमाई देख मेकर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) ने 4 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड लेवल पर 500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने 'कल्कि 2898 एडी' के बॉक्स ऑफिस नंबर्स को लेकर ऑफिशियल अपडेट साझा किया है। उन्होंने लिखा, ' कल्कि 2898 एडी ने 500 करोड़ कमा लिए हैं।' शुरुआती वीकेंड में 'कल्कि 2898 एडी' ने 500 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। इस रिकॉर्ड के साथ 'कल्कि 2898 AD' भारत में 300 करोड़ रुपये के नेट क्लब में भी शामिल हो गई है। चारोंओर से शानदार रिव्यू मिलने के बाद प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का लाइफटाइम बिजनेस 800 करोड़ रुपये से ज्यादा रहेगा। 27 जून को कई भाषाओं में 2डी और 3डी में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से यह साइंस-फिक्शन मूवी कई रिकार्ड्स तोड़ चुकी है।

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने भारत के अंदर 4 दिनों में 302.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म के तेलुगु वर्जन ने 30 जून को 84.24 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की। इस फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी, दीपिका पादुकोण और कमल हासन सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं।

End Of Feed