'Kalki 2898 AD' Box Office Day 9: औंधे मुंह गिरी 'कल्कि 2898 एडी', आसमान से जमीन पर आया बिजनेस
Kalki 2898 AD: फिल्म को रिलीज होने से पहले और रिलीज होने के बाद शानदार रिस्पॉन्स मिला। आज फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए है। इस फिल्म का क्रेज काफी है। शुक्रवार 9वें दिन फिल्म की कमाई में 22.99% गिर आई है। इस फिल्म को देशभर में 8500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
Kalki 2898 AD
Kalki 2898 AD: प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज होने से पहले और रिलीज होने के बाद शानदार रिस्पॉन्स मिला। आज फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए है। इस फिल्म का क्रेज काफी है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म के घरेलू के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में गिरावट आई है। आइए देखें फिल्म ने 9वें दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
600 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'कल्कि 2898 AD' ने 8 दिन में देशभर में 400 करोड़ और वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया था,लेकिन शुक्रवार 9वें दिन फिल्म की कमाई में 22.99% गिर आई है। इस फिल्म में फैंस को अमिताभ बच्चन की अश्वत्थामा के किरदार में खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म को देशभर में 8500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
कितना हुआ कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 'कल्कि 2898 AD' ने 9वें दिन 17.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने तेलुगू भाषा से इसने 6 करोड़, तो वहीं तमिल से एक करोड़, हिंदी से 9.35 करोड़ रुपये, कन्नड़ से 20 लाख और मलयालम भाषा से 70 लाख रुपये की कमाई की। सभी भाषाओं से हुई कमाई के आंकड़े में 8वें दिन की तुलना में 22.99% की गिरावट आई। अब 'कल्कि' का 9 दिनों का कुल कलेक्शन 432.1 करोड़ हो गया है।
27 जून, 2024 को रिलीज होने वाली कल्कि 2898 AD में कमल हासन सुप्रीम, अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा, दीपिका पादुकोण सुमति, प्रभास भैरव और दिशा पटानी रॉक्सी की भूमिका में हैं। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। अब देखना होगा कि 10वें दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलता है कि नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
India Economic Conclave 2024: एग्जाम छोड़कर लोकल ट्रेन से फिल्मों के ऑडिशन देने जाते थे Kartik Aaryan, अब घर पर लगी है लग्जरी कारों की लाइन
India Economic Conclave 2024: 2025 में सिंगल से मिंगल हो जाएंगे Kartik Aaryan? अपने सपनों की मल्लिका को लेकर कहीं ये बातें
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited