'Kalki 2898 AD' Box Office Day 9: औंधे मुंह गिरी 'कल्कि 2898 एडी', आसमान से जमीन पर आया बिजनेस

Kalki 2898 AD: फिल्म को रिलीज होने से पहले और रिलीज होने के बाद शानदार रिस्पॉन्स मिला। आज फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए है। इस फिल्म का क्रेज काफी है। शुक्रवार 9वें दिन फिल्म की कमाई में 22.99% गिर आई है। इस फिल्म को देशभर में 8500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।

Kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD: प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज होने से पहले और रिलीज होने के बाद शानदार रिस्पॉन्स मिला। आज फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए है। इस फिल्म का क्रेज काफी है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म के घरेलू के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में गिरावट आई है। आइए देखें फिल्म ने 9वें दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
600 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'कल्कि 2898 AD' ने 8 दिन में देशभर में 400 करोड़ और वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया था,लेकिन शुक्रवार 9वें दिन फिल्म की कमाई में 22.99% गिर आई है। इस फिल्म में फैंस को अमिताभ बच्चन की अश्वत्थामा के किरदार में खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म को देशभर में 8500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
कितना हुआ कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 'कल्कि 2898 AD' ने 9वें दिन 17.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने तेलुगू भाषा से इसने 6 करोड़, तो वहीं तमिल से एक करोड़, हिंदी से 9.35 करोड़ रुपये, कन्नड़ से 20 लाख और मलयालम भाषा से 70 लाख रुपये की कमाई की। सभी भाषाओं से हुई कमाई के आंकड़े में 8वें दिन की तुलना में 22.99% की गिरावट आई। अब 'कल्कि' का 9 दिनों का कुल कलेक्शन 432.1 करोड़ हो गया है।
End Of Feed