Kalki 2898 AD: नार्थ अमेरिका में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी Prabhas स्टारर, 'Jawan' और 'RRR' को दी मात
Prabhas's Kalki 2898 AD: प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) ने भारत में धूम मचाने के बाद अब नार्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर भी कब्जा कर लिया है। इस फिल्म ने नार्थ अमेरिका में कमाई के मामले में शाहरुख खान की 'जवान' और एसएस राजामौली की 'आरआरआर' को पीछे छोड़ दिया है।
Prabhas's Kalki 2898 AD: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) 27 जून को रिलीज हुई थी। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें 'कल्कि 2898 एडी' ने पहले दिन ही दुनिया भर में डबल सेंचुरी लगा दी थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 95 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म 11 दिनों के अंदर भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म की कमाई में कोई गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। इसके साथ ही प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' नार्थ अमेरिका (यूएसए और कनाडा) में धांसू बिजनेस कर रही है। नार्थ अमेरिका के कलेक्शन की बात करें तो 'कल्कि 2898 एडी' ने 'जवान' और 'आरआरआर' को मात देकर भारतीय फिल्म होने के नाते बॉक्स ऑफिस पर तीसरा स्थान हासिल किया है।
'कल्कि 2898 एडी' ने पहले हफ्ते में ही नार्थ अमेरिका में टॉप 10 इंडियन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। प्रभास स्टारर शाहरुख खान की 'पठान' और खुद की फिल्म 'बाहुबली 2- द कन्क्लूजन' को मात नहीं दे पाई है। बता दें पठान ने यूएस में $ 17.45 मिलियन और एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2- द कन्क्लूजन' ने यूएस में $ 22 मिलियन की कमाई की थी। 'कल्कि 2898 एडी' ने शाहरुख की 'जवान' और एसएस राजामौली की 'आरआरआर' को पछाड़ दिया है। 'जवान' ने $ 15.23 मिलियन और 'आरआरआर' ने $ 15.15 मिलियन कमाए थे।
इस फिल्म का निर्देशन नाग आश्विन ने किया है। फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और अमिताभ बच्चन सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में मेकर्स ने विलेन के रोल के लिए कमाल हासन को चुना था, जिनकी अदाकारी ने लोगों को दीवाना बना दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited