Kalki 2898 AD Worldwide Collection: टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बीच बाजी मार ले गए प्रभास, चौथे दिन 500 का आकड़ा होगा पार!
प्रभास की कल्कि रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को फैंस बहुत प्यार दे रहे हैं। इस फिल्म में रिलीज हुए आज 4 दिन हो गए है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस दमदार कमाई कर रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 3 दिनों में 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में जल्द ही 500 करोड़ का आकड़ा पार करेगी।
Kalki 2898 AD
Kalki 2898 AD Worldwide Collection: प्रभास की कल्कि रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को फैंस बहुत प्यार दे रहे हैं। इस फिल्म में रिलीज हुए आज 4 दिन हो गए है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस दमदार कमाई कर रही है। प्रभास की फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप होने के बावजूद फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने चौथे दिन कितनी कमाई की है।
चौथे दिन 500 का आकड़ा होगा पार
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 3 दिनों में 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 500 करोड़ का आकड़ा पार करेगी कि नहीं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म 4 से 5 दिनों में अपनी लागत निकाल लेगी। अभी फिल्म ने 415 करोड़ की कमाई कर ली है।
पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी
पहले दिन फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। वही दूसरी दिन फिल्म की कमाई में कमी आई है, लेकिन फिल्म ने वीकेंड में फिर से दमदार कमाई की है। फिल्म ने वीकेंड में भरपुर कमाई की है। ऐसा कहा जा रहा था कि वर्ल्डकप के कारण फिल्म की कमाई में कमी आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है। 'कल्कि 2898 एडी' को पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। अपनी एक रिपोर्ट में Sanilk ने बताया है कि चौथे दिन तक फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 500 करोड़ का आंकड़ा छू सकता है। हालांकि आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार करना इस मामले में बेहतर होगा।
इन सितारों ने फिल्म में किया दमदार काम
फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में मेगास्टार कमल हासन ने विलेन का किरदार निभाया है। फिल्म में कमल हासन सुप्रीम यास्किन बने हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में विजय देवरकोंडा का भी धांसू कैमियो है, जो कुन्तीपुत्र अर्जुन बने हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited