Kalki Box Office Collection in Hindi Day 11: कल्कि की धुआंधार कमाई जारी, हिंदी वर्जन में 200 करोड़ के हुई पार
Kalki Box Office Collection in Hindi Day 11: प्रभास की फिल्म कल्कि बॉक्स ऑफिस में धुआंधार कमाई कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रिलीज के 11 दिनों में हिंदी में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए एक नजर डालते हैं कि हफ्ते की कमाई पर।
kalki
Kalki Box Office Collection in Hindi Day 11: प्रभास की फिल्म कल्कि का जलवा अभी भी जारी है। इस फिल्म को रिलीज हुए काफी दिन हो गए है, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में धुआंधार कमाई कर रही है। हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है। फिल्म हिंदी वर्जन नें धुआंधार कमाई कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रिलीज के 11 दिनों में हिंदी में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने शुरू से हिंदी वर्जन में कितनी कमाई की है। प्रभास की ये फिल्म हिंदी वर्जन में भी दमदार कलेक्शन कर रही है।
200 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार
अच्छी शुरुआत करने के बाद अचानाक से कल्कि की कमाई कम हो गई थी। वहीं फिर वीकेंड का फायदा फिल्म को मिला है और क्लकि ने फिर जबरदस्त कमाई की है। फिल्म ने रिलीज के 11 दिनों में भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं हिंदी में इसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
कितनी हुई थी कमाई
फिल्म ने पहले हफ्ते में हिंदी वर्जन में 162.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। वही दूसरे हफ्ते के दूसरे फ्राइडे ‘कल्कि 2898 एडी’ ने हिंदी भाषा में 9.4 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे शनिवार फिल्म ने हिंदी भाषा में 18 करोड़ की कमाई की थी। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 11वें दिन यानी दूसरे संडे हिंदी भाषा में फिल्म की कमाई 22 करोड़ रही। फिल्म ने अकेले हिंदी में रिलीज के 11 दिनों में 211.9 करोड़ रुपये की कमाई की है।
ये सितारे आए नजर
27 जून, 2024 को रिलीज होने वाली कल्कि 2898 AD में कमल हासन सुप्रीम, अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा, दीपिका पादुकोण सुमति, प्रभास भैरव और दिशा पटानी रॉक्सी की भूमिका में हैं। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। अब देखना होगा कि 12वें दिन फिल्म का कितना कलेक्शन होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited