Kanguva Box Office Collection Day 2: आतिशबाजी की उम्मीद में फुस्सी बम निकली 'कंगुवा', दूसरे दिन हुआ केवल इतना कलेक्शन

Kanguva Box Office Collection Day 2: सूर्या (Suriya) की एक्शन फिल्म कंगुवा (Kanguva) 14 नंवबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है। पहले दिन फिल्म ने 22 करोड़ की ओपनिंग की थी, लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म ठंडी पड़ गई है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

Kanguva Box Office Collection Day 2

Kanguva Box Office Collection Day 2

Kanguva Box Office Collection Day 2: सूर्या (Suriya) की एक्शन फिल्म ‘कंगूवा’ (Kanguva) 14 नंवबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है। पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। सूर्या की फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिल रहे थे, लेकिन दूसरे दिन ही ‘कंगूवा’ की कमाई बेहद कम हो गई है। आइए जानते हैं कि सूर्या की फिल्म ‘कंगूवा’ ने दूसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।

कितना हुआ कुल कलेक्शन

ओपनिंग डे पर ‘कंगूवा’ ने इतना कलेक्शन किया था, जिसके बाद कंगुवा सूर्या की लाइफ की ये बिगेस्ट ओपर बन गई थी। पहले दिन इस फिल्म ने 22-24 करोड़ कमाए थे। दुनियाभर में इस फिल्म ने मिलाकर 58.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ‘कंगूवा’ का कलेक्शन दूसरे दिन ही बेहद कम हो गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 7.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। अभी तक ‘कंगूवा’ ने 31.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। ‘कंगूवा’ ने पहले दिन तमिल में 14.9 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन दूसरे दिन ये नंबर नीचे गिरकर 3.24 करोड़ रुपए हो गए।

इन भाषाओं में रिलीज हुई ‘कंगूवा’

फिल्म तमिल के अलावा हिंदी तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम वर्जन में भी रिलीज हुई है, लेकिन ये कलेक्शन सूर्या के फैंस को निराश कर रहे हैं। ‘कंगूवा’ में सूर्या ने दो रोल निभाया है। सूर्या के एक किरदार का नाम कंगूवा है और दूसरे किरदार का नाम फ्रांसिस है। बॉबी देओल ने इस फिल्म में एक विलेन का रोल किया है जो सूर्या से लड़ाई करते हुए नजर आता है। दिशा पाटनी ने इस फिल्म में सूर्या की एक्स लवर का रोल किया है।

ये भी पढ़ें: Kanguva: इन सात वजहों से ब्लॉकबस्टर बनेगी 'कंगुवा', एक्शन में Pushpa-2 को भी चटाएगी धूल

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited