Kanguva Box Office Collection Day 9: मेकर्स के भारी नुकसान का हर्जाना भरेंगे सूर्या? 9वें दिन भी नहीं हुआ सुधार

Kanguva Box Office Collection Day 9: पैन इंडिया स्टार सूर्या (Surya) की फिल्म कंगुवा से मेकर्स को काफी उम्मीदें थी। 300 करोड़ से ज्यादा के बजट पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब प्रदर्शन किया है। जिसके बाद अब यहां फिल्म के 9वें दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

Kanguva Box Office Collection Day 9

Kanguva Box Office Collection Day 9

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Kanguva Box Office Collection Day 9: पैन इंडिया सुपरस्टार सूर्या (Surya) की फिल्म कंगुवा का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। फिल्म के ट्रेलर को भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था। हालांकि बड़े पर्दे पर फिल्म जैसे ही रिलीज हुई धड़ाम से गिर गई। मेकर्स को कंगुवा से जबरदस्त कमाई की उम्मीद थी। यही वजह थी कि फिल्म को 300 करोड़ से भी बड़े बजट पर बनाया गया था। हालांकि फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन देखकर ही यह साफ हो गया था कि फिल्म औंधे मुंह गिरने वाली है। अब यह पता चला चुका है कि मूवी एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई है। दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में उछाल आने के दूर दूर तक कोई आसार नजर नहीं आ रहा है। फिल्म ने अभी तक 8 दिनों के बाद सिर्फ 64.30 करोड़ की कमाई की है, वहीं दूसरे शुक्रवार के कलेक्शन में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ है। यहां कलेक्शन रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Trailer Fans Reaction: तबाही निकला अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का ट्रेलर, लोग बोले- 'बॉलीवुड वाले 7 जन्मों में भी नहीं बना सकते..'

कंगुवा ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

शुरुआती ट्रेंड्स के अनुसार, शिवा के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म की कमाई में गुरुवार से शुक्रवार तक लगभग 68% की भारी गिरावट देखी गई है। शुक्रवार, 22 नवंबर को नौवें दिन फिल्म ने सिर्फ 0.61 करोड़ कमाए। यह दूसरे गुरुवार को आए 1.9 करोड़ से भारी गिरावट है! फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने मेकर्स के साथ ही सूर्या को भी काफी निराश कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपनी फीस भी लौटने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited