Khel Khel Mein Box Office Collection: दूसरे दिन अक्षय कुमार की फिल्म का हुआ बुरा हाल, कमाई जान लगेगा झटका
Khel Khel Mein Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय के साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। आइए जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया।
Khel Khel Mein Box Office Collection (credit Pic: Instagram)
Khel Khel Mein Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'स्त्री 2', अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' रिलीज हुई है। तीनों अलग-अलग जोनर की फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 का भौकाल देखने को मिल रहा है। लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है। आइए जानते हैं अक्षय की खेल खेल में ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
Sacnilk. Com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 1.95 करोड़ की कमाई की है। फिल्म में अक्षय के साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, प्रज्ञा जैसवाल, आदित्य सील ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन मुद्दसर अजीज ने किया है।
जानें खेल खेल में के दूसरे दिन की कमाई
फिल्म ने पहले दिन 5.05 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने कुल मिलाकर 6.95 करोड़ की कमाई की है। मुद्दसर अजीज ने इससे पहले हैप्पी भाग जाएगी और पति पत्नी और वो जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा ने कुल मिलाकर 7.07 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म में जॉन के साथ शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में है। वहीं, राजकुमार और श्रद्धा की स्त्री 2 ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म ने 2 दिन में 90.3 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास कई फिल्में पाइपलाइन में है। एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी है। एक्टर जल्द हाउसफुल 5 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited