Khel Khel Mein Box Office Day 12: राजकुमार-श्रद्धा ने लगाई अक्षय कुमार के स्टारडम में सेंध, कमाई देख मुंह सिकोड़ेंगे मेकर्स
Khel Khel Mein Box Office Update Day 12: एक वक्त था जब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कॉमेडी फिल्म काम मतलब बम्पर कमाई हुआ करता था लेकिन बदलते वक्त के साथ ये परिभाषा बदल चुकी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई अक्की की खेल-खेल में (Khel Khel Mein Box Office Collection) सिनेमाघरों में पानी मांग रही है। राजकुमार-श्रद्धा की स्त्री 2 (Stree 2) के सामने ये टिक ही नहीं पा रही है।
Khel Khel Mein Box Office
Khel Khel Mein Box Office Collection Day 12: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बुरी दिन खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं। इंडस्ट्री के सबसे मेहनती एक्टर की फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही हैं, जिस कारण मेकर्स के पैसे डूब रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म खेल-खेल में (Khel Khel Mein Box Office) भी इस सिलसिले को तोड़ नहीं पायी है। फिल्म खेल-खेल में को बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन हो चुके हैं लेकिन इसकी कमाई 25 करोड़ के पार भी नहीं पहुंच पायी है। अक्षय कुमार एक वक्त सुपरहिट कॉमेडी फिल्म देने के लिए जाने जाते थे, जिस कारण खेल-खेल में का फ्लॉप होना ट्रेड पंडितों को काफी चौंका रहा है। कई लोग तो खेल-खेल में फ्लॉप होने की वजह से अक्षय कुमार का स्टारडम खत्म होने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। ट्रेड से सामने आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो फिल्म खेल-खेल में ने 12 दिनों में केवल 24 करोड़ रुपये कमाए हैं।
स्त्री 2 के सामने खेल-खेल में को रिलीज करना पड़ा मेकर्स को भारी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खेल-खेल में के साथ-साथ स्त्री 2 (Stree 2) भी रिलीज हुई थी। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 को लेकर दर्शकों में शानदार बज था क्योंकि इसका पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर रहा था। जब ये दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हुईं तो दर्शकों ने स्त्री 2 का रुख किया और खेल-खेल में को ठेंगा दिखा दिया।
खेल-खेल में को मिले हैं अच्छे रिव्यूज
अगर आप सोच रहे हैं कि खेल-खेल में अच्छी फिल्म नहीं है तो बता दें कि ये अच्छी कॉमेडी मूवी है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों में बिल्कुल बोर नहीं करती है। अक्षय कुमार खेल-खेल में के द्वारा दर्शकों का जमकर मनोरंजन करते हैं लेकिन स्त्री 2 की चमक के सामने ये फीकी पड़ गई। ट्रेड पंडितों का मानना है कि अगर मेकर्स खेल खेल में को स्त्री 2 के सामने रिलीज न करते तो ये आराम से 50 करोड़ से ऊपर का कारोबार करती।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited